केन विलियमसन को लेकर आई खुशखबरी, 2023 वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड टीम में हुए शामिल

Updated: Mon, Sep 04 2023 22:29 IST
Image Source: Google

केन विलियमसन (Kane Williamson) भारत में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ज कप में न्यूजीलैंड की 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा होंगे। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार (4 सितंबर) को देर रात इसकी आधिकारिक पुष्टि की। बता दें कि विलियमसन फिलहाल घुटने की सर्जरी के उभर रहे हैं। 

आईपीएल 2023 के ओपनिंग मैच में फील्डिंग के दौरान विलियमसन के घुटने में चोट लगी थी। विलियमसन ने अपनी रिकवरी में पर्याप्त प्रगति की है, जिसके चलते उन्हें टीम में शामिल किया गया है। हालांकि न्यूजीलैंड के कोच केन विलियमसन ने कहा है कि इसकी गारंटी नहीं विलियमसन पहले मुकाबले में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। इस मुकाबले में वह टीम में वापसी करेंगे, फिलहाल यह भी तय नहीं है। 

बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान ऑकलैंड में 11 सितंबर को होगा। 

Also Read: Live Score

विलियमसन के घुटने में चोट 31 मार्च को लगी थी। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हुए मुकाबले में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए बाउंड्री पर छक्के के लिए जाती गेंद को कैच में तबदील करने की कोशिश में विलियमसन के दाएं घुटने में चोट लगी। जिसके बाद वह न्यूजीलैंड लौट गए थे और जून में उनकी सर्जरी हुई थी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें