कौन है 20 साल की कनिका आहूजा ? आरसीबी के लिए बदल दिया मौसम

Updated: Thu, Mar 16 2023 12:18 IST
Cricket Image for कौन है 20 साल की कनिका आहूजा ? आरसीबी के लिए बदल दिया मौसम (Image Source: Google)

महिला प्रीमियर लीग 2023 के 13वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने यूपी वारियर्स को 5 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत हासिल कर ली है। आरसीबी की टीम ने इस जीत के साथ ही प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी थोड़ी सी उम्मीदों को ज़िंदा रखा है। हालांकि, ये पहली जीत भी आरसीबी के लिए आसान नहीं थी। एक समय तो आरसीबी की टीम 136 रनों का पीछा करते हुए 60 रन पर ही चार विकेट गंवा चुकी थी लेकिन इसके बाद कनिका ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।

कनिका आहूजा ने 30 गेंदों में 8 चौकों और 1 छक्के की मदद से 46 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। ये कनिका औरविकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष की साझेदारी ही थी जिसने आरसीबी को ये मैच जिताया। आरसीबी की जीत के बाद कनिका आहूजा लाइमलाइट में आ गई हैं और हर फैन उनके बारे में जानने के लिए बेताब है तो चलिए आपको कनिका के बारे में बताते हैं।

कनिका का जन्म पंजाब के पटियाला में हुआ था और मजे की बात ये है कि कनिका शुरुआत से क्रिकेट नहीं खेलना चाहती थी। वो स्केटिंग की शौकीन थीं और उन्होंने स्केटिंग के नेशनल स्‍तर के टूर्नामेंट्स में भी हिस्सा ले रखा है। हालांकि, कनिका के स्कूल में उनके कोच ने उनका झुकाव क्रिकेट की तरफ लाने में अहम भूमिका निभाई।कनिका की कोच कमलप्रीत संधू ने झील गांव स्थित क्रिकेट हब में उन्हें कोचिंग दी और बड़े मंच के लिए तैयार किया। कनिका ग्राउंड लेवेल से क्रिकेट पर फोकस किया और पंजाब की चहेती होने से लेकर अब वो पूरे देश की धड़कन बन चुकी हैं।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

डब्ल्यूपीएल ऑक्शन में कनिका का बेस प्राइस 10 लाख रु था लेकिन आरसीबी ने उन्हें 35 लाख में खरीदा था। आरसीबी की ये ऑलराउंडर पहले कुछ मैचों में तो फ्लॉप रही लेकिन यूपी वॉरियर्स के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने दिखा दिया कि वो इस बड़े मंच पर छाने के लिए तैयार हैं। हालांकि, अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या कनिका अपनी इस फॉर्म को आगे आने वाले मुकाबलों में भी जारी रखती हैं या नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें