'लाइव' शो पर रो पड़े कपिल देव, यशपाल शर्मा के निधन की खबर सुनकर गए टूट

Updated: Tue, Jul 13 2021 12:39 IST
Image Source: Google

1983 वर्ल्ड कप के हीरो यशपाल शर्मा (Yashpal Sharma) ने 66 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। आज सुबह 7.40 के आसपास यशपाल शर्मा को हार्ट अटैक (Heart Attack) आया था।यशपाल शर्मा के निधन से क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। वहीं 1983 वर्ल्ड कप विनिंग कैप्टन साथी की मौत से सदमें में चले गए हैं।

यशपाल शर्मा के निधन की खबर जब आई तब कपिल देव (Kapil Dev) एक न्यूज चैनल के लाइव शो में थे।  यशपाल शर्मा के निधन की खबर सुनकर वह बुरी तरह से टूट गए और लाइव शो के दौरान ही रोने लगे। कपिल देव ने कहा, 'मैं इस बात को स्वीकार नहीं कर पा रहा हूं। आई लव यू यश.... पारी शानदार खेली।'

बता दें कि यशपाल शर्मा ने भारत के लिए 37 टेस्ट मैचों में शिरकत की थी। यशपाल शर्मा ने 33.45 की औसत से अपने टेस्ट करियर में 1606 रन बनाए थे। उनका बेस्ट स्कोर 140 का रहा था। वहीं वनडे क्रिकेट में उन्होंने खासा प्रभावित किया और 42 मैचों में 28.48 के औसत से 883 रन बनाए थे।

1983 वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में चमके थे यशपाल शर्मा: 1983 वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में वेस्टइंडीज जिसे हराना तकरीबन नामुमकिन था उसके खिलाफ यशपाल शर्मा ने दिल जीतने वाली पारी खेली थी।  मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर यशपाल शर्मा ने 120 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से 89 रनों की पारी खेली। इस पारी की बदौलत भारत ने अपने पहले ही मैच में बड़ा उलटफेर करते हुए वेस्टइंडीज को 34 रनों से शिकस्त दी थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें