WATCH: 'सामने ये कौन आया', कपिल देव ने किया बॉलीवुड सॉन्ग पर डांस
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव का एक वीडियो इस समय काफी सुर्खियों में है। अक्सर लाइमलाइट से दूर रहने वाले कपिल देव को बॉलीवुड सॉन्ग 'सामने ये कौन आया' पर थिरकते हुए देखा गया। इस वीडियो को गायक या संगीतकार विक्रम आदित्य कोहली ने शेयर किया और बताया कि उन्हें अपने कुछ करीबी दोस्तों के लिए गाने में काफी मज़ा आया।
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में उन्होंने लिखा, 'मेरे दिल्ली के दोस्तों के लिए गाना जो मुझे इतना प्यार देते हैं, कपिल पा जी फिर से फ्लोर पर।'
कपिल देव यकीनन भारत के सबसे महान कप्तानों में से एक रहे हैं और वो अपने समय में दुनिया के अग्रणी ऑलराउंडरों में से एक थे। 'हरियाणा हरिकेन' के नाम से मशहूर, कपिल ने भारत को 1983 वर्ल्ड कप जीत दिलाकर एक नए युग की शुरुआत की। वो 434 के साथ टेस्ट में भारत के लिए तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं और उन्होंने 1986 में इंग्लैंड में सीरीज जीत के लिए देश की कप्तानी की।
Also Read: LIVE Cricket Score
भारतीय क्रिकेट टीम इस समय पांच टेस्ट मैच खेलने के लिए इंग्लैंड के दौरे पर है और उन्हें उम्मीद है कि शुभमन गिल इस दौरे पर खुद को साबित करके चयनकर्ताओं के विश्वास पर खरे उतरेंगे। स्पोर्टस्टार से बात करते हुए कपिल पाजी ने कहा, "इंग्लैंड में खेलना हमेशा कठिन होता है क्योंकि वहां की परिस्थितियां बहुत कठिन होती हैं। साथ ही, घरेलू टीम उन परिस्थितियों में नई चुनौतियां पेश कर सकती है जिनका फायदा उठाने के लिए वो बेहतर स्थिति में हैं, लेकिन नए कप्तान (शुभमन गिल) के साथ ये भारतीय टीम एक नए युग की उम्मीद जगाती है। ये आसान नहीं होगा। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में ये कभी आसान नहीं होता, लेकिन किसी को तो जिम्मेदारी लेनी ही होगी। गिल एक लीडर की भूमिका निभाने के लिए सबसे उपयुक्त व्यक्ति हैं। चयनकर्ताओं ने सभी मजबूत बिंदुओं को तौला है और उन्हें एक उद्देश्य, एक दीर्घकालिक निवेश के साथ कप्तान बनाया है। उन्हें टीम और प्रशंसकों के समर्थन की आवश्यकता होगी। वो युवा हैं और अपना सर्वश्रेष्ठ देना सीखेंगे और लड़कों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाएंगे।"