वर्ल्ड कप 2019 में यह दो टीम हर किसी को हैरान कर पहुंच सकती है सेमीफाइनल में, कपिव देव का बयान

Updated: Wed, May 08 2019 15:23 IST
Twitter

8 मई। भारत और इंग्लैंड को 30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में शुरू होने वाले आईसीसी विश्व कप में जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और विश्व कप विजेता कपिल देव भी इससे इत्तेफाक रखते हैं।

कपिल ने ब्रिटानिया द्वारा यहां आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान बुधवार को कहा, "मैं समझता हूं कि भारत, इंग्लैंड और अस्ट्रेलिया बहुत महत्वपूर्ण टीमें हैं। चौथी टीम के बारे में मुझे बहुत संदेह है। न्यूजीलैंड अच्छी टीम है, पाकिस्तान कुछ कर सकती है, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका..लेकिन मुझे लगता है कि शीर्ष तीन टीमों में अधिक ताकत नजर आ रही है।"

वर्ष 1983 में देश को पहला विश्व कप दिलाने वाले कपिल ने यह भी बातया कि भारत क्यों खिताब का प्रबल दावेदार है।

कपिल ने कहा, "भारत में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का सबसे बढ़िया संतुलन है। अगर आप सभी टीमों को देखें तो भारत में अधिक अनुभव है और मैं समझता हूं कि टीम के पास बहुत अच्छा संतुलन है। हमारे पास चार तेज गेंदबाज है और विराट कोहली एवं महेंद्र सिंह धोनी हैं।"

उन्होंने अपने और हार्दिक पांड्या के बीच की जा रही तुलना पर भी बात की और कहा कि हार्दिक अभी युवा हैं, उन पर दबाव नहीं डालना चाहिए।

कपिल ने कहा, "हार्दिक पर दबाव मत डालिए। वह एक युवा खिलाड़ी हैं, उन्हें अपनी क्रिकेट खेलने दीजिए। इतनी ज्यादा जिम्मेदारियों की बजाए उन्हें खुलकर खेलने देना चाहिए। मैं समझता हूं कि नैचुरल टैलेंट बहुत महत्वपूर्ण होता है, इसलिए मुझे किसी की तुलना करना अच्छा नहीं लगता।" विश्व कप में भारत का पहला मैच पांच जून को दक्षिण अफ्रीका से होगा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें