कपिल देव ने हितों के टकराव के मुद्दे पर सीएसी से इस्तीफा दिया

Updated: Wed, Oct 02 2019 13:18 IST
Twitter

नई दिल्ली, 2 अक्टूबर | कपिल देव ने हितों के टकराव के मुद्दे पर तीन सदस्यीय एड-हॉक क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) से इस्तीफा दे दिया है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल इस समिति के प्रमुख थे। आईएएनएस से एक सूत्र ने कहा, "हां कपिल देव ने सीएसी प्रमुख के पद से अपना इस्तीफा भेज दिया है।"

सूत्र ने कहा, "इसे लेकर प्रशासकों की समिति (सीओए) को आधिकारिक घोषणा करनी चाहिए थी कि इस समिति को खत्म कर दिया गया है क्योंकि विनोद राय इस बात को लेकर मुखर है कि सीएसी का गठन केवल भारतीय टीम के मुख्य कोच के चयन के लिए किया गया था।"

उन्होंने कहा, "शायद इस मामले में दिग्गज खिलाड़ियों पर हितों के टकराव के जो आरोप लग रहे हैं, उस शर्मनाक स्थिति से बचा जा सकता था।" इससे पहले, शांता रंगास्वामी ने भी हितों के टकराव मामले के कारण सीएसी से इस्तीफा दे दिया था।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के एथिक्स ऑफिसर डी.के जैन द्वारा हितों के टकराव मुद्दे पर सीएसी को भेजे गए नोटिस से दुखी होकर रंगास्वामी ने यह निर्णय लिया था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें