जानिए कपिल देव ने भारतीय क्रिकेटरों को विदेश दौरे पर पत्नी और परिवार को साथ लाने पर क्या कहा है ?

Updated: Thu, Feb 13 2025 13:43 IST
Image Source: Google

पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने भारतीय क्रिकेटरों के विदेश दौरे पर अपनी पत्नियों और गर्लफ्रेंड्स को साथ लाने के विचार का समर्थन किया है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि उनकी मौजूदगी की अवधि पर कुछ सीमा होनी चाहिए, ताकि टीम का ध्यान और जुड़ाव बना रहे।

क्रिकेट अड्डा यूट्यूब चैनल पर कपिल देव ने बताया कि अगर दौरा एक महीने का है, तो पहले 20 दिन तक पत्नी या गर्लफ्रेंड को साथ नहीं लाना चाहिए, ताकि खिलाड़ी पूरी तरह से टीम के साथ समय बिता सकें और बेहतर प्रदर्शन कर सकें। उन्होंने कहा, "पहले 20 दिन खिलाड़ियों को एक-दूसरे के साथ समय बिताना चाहिए।"

कपिल देव ने यह भी बताया कि लंबे दौरे के दौरान टीम को बिना किसी बाहरी दखल के एकजुट होकर खेलना चाहिए। "लंबे दौरे में, खिलाड़ियों को कम से कम एक महीने के लिए अकेला छोड़ देना चाहिए, ताकि वे एकजुट होकर अपनी टीम स्पिरिट बनाए रखें।"

इस मामले में कई बार चर्चा होती रही है कि खिलाड़ियों के परिवारों को मैच के दौरान साथ लाने से टीम की एकजुटता पर असर पड़ सकता है। बीसीसीआई ने पिछले कुछ सालों में इस पर सख्त नियम लागू किए थे, खासकर तब जब भारतीय टीम के प्रदर्शन में गिरावट आई थी। कपिल देव के बयान से यह स्पष्ट है कि वह टीम की सामूहिकता और फोकस को प्राथमिकता देते हैं, और परिवार का समर्थन फायदेमंद होते हुए भी टीम के लिए एकजुटता बनाए रखने की अहमियत समझते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें