PSL 2018: करांची किंग्स ने क्वैटा ग्लैडीएटर्स को 19 रन से हराया, ये खिलाड़ी बना जीत का हीरो

Updated: Fri, Feb 23 2018 23:01 IST

23 फरवरी, (CRICKETNMORE)। ऑलराउंडर प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान सुपर लीग 2018 के दूसरे मुकाबले में करांची करांची किंग्स ने क्वैटा ग्लैडीएटर्स को 19 रनों से हरा दिया। कॉलिन इनग्राम को उनकी 41 रन की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। 

इस मुकाबले करांची के कप्तान इमाद वसीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए। कॉलिन इनग्राम ने 41 और खुर्रम मंजूर ने 35 रन की पारी खेली।

देखिए इंडियन क्रिकेटर्स की हॉट वाइफ्स, खूबसूरती देखकर रह जाएंगे दंग

 

इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी क्वैटा की टीम 20 ओवरों में सिर्फ 9 विकेट के नुकसान पर 130 रन ही बना पाई। उमर अमीन ने 31 और मोहम्मद नवाज ने 30 रन की पारी खेली।

करांची के लिए इमाद वसीम, ताइमल मिल्स और मोहम्मद इरफान जूनियर ने दो-दो और मोहम्मद आमिर और शाहिद अफरीदी ने एक-एक विकेट हासिल किया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें