कर्नाटक ने बांग्लादेश-ए को 4 विकेट से हराया
मैसूर, 24 सितम्बर| प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण मैच खेल रहे गेंदबाज जगदीश सुचित की धारदार गेंदबाजी के बल पर रणजी चैम्पियन कर्नाटक की टीम ने गुरुवार को श्रीकांतदत्ता नरसिम्हा राजा बाडेयार मैदान पर हुए तीन दिवसीय मैच में बांग्लादेश-ए को चार विकेट से हरा दिया।
तीन विकेट पर 188 रन से आगे खेलने उतरी बांग्लादेश-ए टीम अपनी दूसरी पारी में एक समय पांच विकेट पर 224 रन बनाकर मजबूत स्थिति में नजर आ रही थी, लेकिन सुचित ने जल्दी-जल्दी बांग्लादेश के शेष पांच गेंदबाजों को पवेलियन की राह दिखाते हुए बांग्लादेश की पारी 309 रनों पर समेट दी।
भारत को जीत के लिए चौथी पारी में 181 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे उन्होंने कप्तान चिदंबरम गौतम (49) और श्रेयष गोपाल (नाबाद 40) के बल पर 40.5 ओवरों में छह विकेट के नुकासन पर हासिल कर लिया।
अभिषेक रेड्डी (36) और शिशिर भावने (24) के बीच 10 से भी अधिक के औसत से हुई 43 रनों की साझेदारी ने जहां भारत की जीत की उम्मीदें बढ़ा दीं, वहीं रेड्डी और गोपाल ने छठे विकेट के लिए 11.5 के औसत से 41 रन बनाकर भारत को जीत के बिल्कुल मुहाने पर पहुंचा दिया।
करियर का पहला प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेल रहे एक अन्य भारतीय गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्ण के पांच विकेटों की बदौलत भारत ने बांग्लादेश की पहली पारी 158 रनों पर समेट दी थी। बांग्लादेश के लिए शुवगता होम ने दोनों पारियों में क्रमश: 55 और 50 रनों की पारी खेली।
पहली पारी में शुवगता के बाद लिटन दास (50) ही बेहतर खेल दिखा सके। लिटन ने दूसरी पारी में 38 रनों की पारी खेली। दूसरी पारी में अनामुल हक (89) बांग्लादेश-ए के सर्वोच्च स्कोरर रहे। भारत ने भावने (88), सुचित (41) और उदित पटेल (40) की बदौलत पहली पारी में 287 रन बनाए थे।
(आईएएनएस