विजय हजारे ट्रॉफी: कृष्णाप्पा गौतम का 'पंजा', कर्नाटक ने झारखंड को 123 रनों से रौंदा

Updated: Thu, Sep 26 2019 22:30 IST
IANS

बेंगलुरू, 26 सितम्बर| बल्लेबाजों के संयुक्त प्रदर्शन के बाद ऑफ स्पिनर कृष्णाप्पा गौतम (5 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर कर्नाटक ने गुरुवार को विजय हजारे ट्रॉफी के मैच में झारखंड को 123 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में कर्नाटक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट के नुकसान पर 285 रन बनाए थे। उसने झारखंड को 37.5 ओवरों में 162 रनों पर ढेर कर मैच अपने नाम किया।

झारखंड के लिए सौरभ तिवारी ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज 32 रनों के साथ टीम के दूसरे सर्वोच्च स्कोरर रहे।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी कर्नाटक के तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाए। पवन देशपांडे ने 59 गेंदों पर सात चौके और एक छक्के की मदद से 70 रनों की पारी खेली। देवदूत पल्लीकल ने 58 रन बनाए जबकि कप्तान मनीष पांडे ने 52 रनों का योगदान दिया।

झारखंड के लिए राहुल शुक्ला और आनंद सिंह ने चार-चार विकेट अपने नाम किए।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें