'सुरेश रैना मेरी लाइफ में भगवान बनकर आए'
'मिस्टर आईपीएल' यानि सुरेश रैना अपने खुशमिज़ाज अंदाज और एक टीम मैन के तौर पर पूरी दुनिया में जाने जाते हैं। 35 साल के सुरेश अक्सर ही अपने साथी खिलाड़ियों को सपोर्ट करते नज़र आते हैं और अब ऐसा ही एक और किस्सा सामने आया है। दरअसल युवा स्टार गेंदबाज़ कार्तिक त्यागी ने खुलासा करते हुए बताया है कि सुरेश रैना उनके जीवन में एक भगवान बनकर आए और उसके बाद इस यंग गेंदबाज़ की जिंदगी पूरी तरह बदल गई।
अंडर19 वर्ल्ड कप 2020 के स्टार गेंदबाज़ कार्तिक त्यागी इस साल सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा है। मेगा ऑक्शन के दौरान उन्हें एसआरएच की फ्रेंचाइज़ी ने 4 करोड़ रुपये खर्च करते हुए अपनी टीम के साथ शामिल किया था, हालांकि उन्हें अब तक ऑरेंज आर्मी की तरफ से खेलना का मौका नहीं मिल सका है। लेकिन इसी बीच कार्तिक त्यागी ने खुलासा करते हुए बताया कि आखिर कैसे सुरेश रैना ने उनकी लाइफ में अहम भूमिका निभाई।
कार्तिक त्यागी ने सुरेश रैना के बारे में बातचीत करते हुए कहा, 'रैना भईया मेरी लाइफ में भगवान की तरह आए क्योंकि लोगों ने मुझे तभी जानना शुरू किया जब मैं रणजी ट्रॉफी के लिए चुना गया।' उन्होंने आगे कहा, 'मैंने अंडर16 के 7 मैचों में 50 विकेट लिए थे और मुझे वहां से सेलेक्टर्स ने नोटिस किया, लेकिन हम फाइनल हार गए। वहां से मैं रणजी ट्रॉफी कैंप में गया, उस समय मैं सिर्फ 16 साल का था।'
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड
इस युवा गेंदबाज़ ने आगे कहा,'मैं वहां काफी चुप-चुप था। वहां रैना भईया भी आए थे और वह प्रैक्टिस करके जा ही रहे थे। लेकिन वह मैदान पर वापस आए, मुझे नहीं पता वह वापस क्यों आए। लेकिन उन्होंने मुझसे पूछा आप क्या करते हो। मैंने कहा मैं गेंदबाज़ हूं जिसके बाद उन्होंने मुझे नेट्स में बॉलिंग करने का चांस दिया। मेरी गेंदबाज़ी देखकर उन्होंने मुझसे कहा कि तुम मुझे पसंद हो और मैं तुम्हे आगे मौका दूंगा।'
सुरेश रैना के साथ इस मुलाकात के बाद कार्तिक त्यागी को यकीन नहीं हुआ था कि ऐसा कुछ होगा। लेकिन कुछ समय बाद कार्तिक त्यागी का नाम स्टेट की रणजी ट्रॉफी में शामिल हुआ और उसके बाद इस गेंदबाज़ की लाइफ में एक के बाद एक मौके आते रहे और कार्तिक उन्हें बखूबी तौर पर भुनाते रहे।