करूण नायर के इस रिकॉर्ड के करीब भी नहीं हैं वीरेंद्र सहवाग, सहवाग से इस मामले में निकले काफी आगे

Updated: Mon, Dec 19 2016 22:11 IST

19 दिसंबर, चेन्नई (CRICKETNMORE)। भले ही करूण नायर वीरेंद्र सहवाग के 319 रन के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाए लेकिन करूण नायर ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक ऐसा कारनामा कर दिखाया है जो तिहरा शतक 2 दफा लगाने वाले वीरेंद्र सहवाग भी नही कर पाए थे।  वनडे में कोहली के नेतृत्व में खेलगें धोनी

करूण नायर की पारी देखकर इमोशनल हुए कपिल देव, मैच के बाद रो पड़े: VIDEO

करूण नायर टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू के बाद सबसे तेजी से तिहरा शतक जमाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। करूण नायर ने अपने करियर के तीसरे टेस्ट मैच में ही तिहरा शतक जमाकर एक बड़ा रिकॉर्ड बना लिया है।

84 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में भारत ने रचा वर्ल्ड रिकॉर्ड, पहली बार भारत ने किया ऐसा कारनामा

इससे पहले अपने टेस्ट करियर में सबसे कम मैच खेलकर तिहरा शतक जमाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के बल्लेबाज सर लियोनार्ड हटन के नाम था। सर लियोनार्ड हटन ने अपने टेस्ट करियर के केवल 6ठे टेस्ट मैच में ही तिहरा शतक जमाकर इतिहास लिखा था.

सर लियोनार्ड हटन ने यह कारनामा साल 1938 में ओवल के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलकर इस अनोखे कारनामें को अंजाम दिया था। करूण नायर का तिहरा शतक, तोड़ डाला कई दिग्गजों के महारिकॉर्ड को

आपको बता दें सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला तिहरा शतक 21वें टेस्ट मैच में साल 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ जमाया था।  कोहली ने अपने फैन्स के नाम एक खास संदेश दिया साथ ही कप्तानी को लेकर किया ये खुलासे

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें