24 दिसंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ शानदार तिहरा शतक जमाने वाले करूण नायर रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में कर्नाटक के लिए खेलते हुए कुछ कमाल नहीं कर पाए और केवल 14 रन बनाकर आउट हो गए थे। लेकिन अब ये खबर आ रही है कि जिस वक्त नायर बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे थे उसी वक्त से उनके पेट में दर्द था। जिसके बाद जब नायर आउट होकर पवेलियन पहुंचे तो उन्हें दिन के खेल खत्म होने के बाद अस्पताल पहुंचाया गया। जहां नायर का चेकअप किया जा रहा है।
आपको बता दें कि इग्लैंड के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज के लिए भी करूण नायर की भारतीय टीम में जगह बनानें के लिए अच्छा मौका था लेकिन ऐन मौके पर इस तरह से चोटिल होने से चयनकर्ता करूण नायर को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए रेस्ट दे सकते हैं।
आपको बता दें कि फरवरी में ऑस्ट्रेलिया की टीम के साथ भारत को 4 टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत करनी है ऐसे में भारतीय चयनकर्ता करूण नायर जैसे बल्लेबाज के साथ कोई रिस्क नहीं लेना चाहेगें।