केन रिचर्डसन ने डाली ऐसी गेंद, टूट गया करूणारत्ने का बल्ला, देखें VIDEO

Updated: Tue, Feb 15 2022 17:25 IST
Image Source: Google

Broken Bat: ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है, जिसका तीसरा मैच मंगलवार (15 फरवरी) को खेला गया था। इस मैच में कंगारू टीम ने 6 विकेटों से जीत हासिल की है, जिसके बाद उन्होंने ये सीरीज भी सील कर ली है। इस मैच में केन रिचर्यसन के ओवर में एक ऐसी घटना भी देखने को मिली, जिसकी वज़ह से श्रीलंकाई बल्लेबाज़ को बीच मैच में ही अपना बल्ला बदलना पड़ा।

जी हां, आप बिल्कुल ठीक समझे। दरअसल केन रिचर्डसन (Kane Richardson) के ओवर में श्रीलंकाई बल्लेबाज़ दिमुथ करूणारत्ने (Dimuth karunaratne) का बल्ला बीच से टूट गया था, जिसकी वज़ह से उन्हें बीच मैच में ही अपना बल्ला बदलना पड़ा। इस मैच के दौरान केन रिचर्डसन काफी कंजूसी से बॉलिंग करते नज़र आए और उन्होंने श्रीलंका के तीन बल्लेबाज़ों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। लेकिन उनकी गेंदबाज़ी के दौरान करूणारत्ने के बैट का जो हाल हुआ उसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं।

ये घटना श्रीलंकाई बल्लेबाज़ी के 17वें ओवर में घटी। श्रीलंका के लिए शनाका और करूणारत्ने की जोड़ी बल्लेबाज़ी कर रही थी। केन रिचर्डसन ने ओवर की पांचवीं बॉल 134kmph की स्पीड से डिलिवर की, जिस पर करूणारत्ने बड़ा शॉट खेलना चाहते थे। लेकिन ऑफ साइड पर फेंकी गई इस बॉल पर करूणारत्ने ऐसा कर नहीं सके, जिसके बाद जब बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला देखा तब उन्हें पता चला कि बैट बीच से ही टूट चुका है। अब इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

बता दें कि इस मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अजय बढ़त बना ली है। वहीं रिचर्डसन ने इस मैच में काफी सटीक गेंदबाज़ी की और अपने कोटे के 4 ओवरों में सिर्फ 21 रन ही खर्च थे। अपनी बॉलिंग के दौरान इस गेंदबाज़ ने श्रीलंका के तीन बल्लेबाज़ों को आउट करते हुए पवेलियन की तरफ का रास्ता भी दिखाया था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें