50 साल के प्रवीण तांबे पर बन रही है बायोपिक, 41 साल की उम्र में किया था आईपीएल डेब्यू

Updated: Mon, Mar 07 2022 15:28 IST
Cricket Image for 50 साल के प्रवीण तांबे पर बन रही है बायोपिक, 41 साल की उम्र में किया था आईपीएल डेब (Image Source: Google)

Kaun Pravin Tambe Biopic : आईपीएल में 41 साल की उम्र में डेब्यू करने वाले प्रवीण तांबे एक बार फिर से सुर्खियों में आ चुके हैं। दरअसल, कपिल देव (Kapil Dev) की ही तरह अब तांबे पर भी बायोपिक (Cricket Star Biopic) बन रही है और ये बायोपिक 1 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होने वाली है। 

इस बायोपिक में तांबे के किरदार में बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े को देखा जा सकेगा, जो बुजुर्ग प्रवीण तांबे की क्रिकेट यात्रा को पर्दे पर दिखाते हुए नजर आएंगे। अगर आप ये जानना चाहते हैं कि ये बायोपिक किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होगी तो बता दें कि 1 अप्रैल 2022 को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) पर ‘कौन प्रवीण तांबे’ (Kaun Pravin Tambe) को स्ट्रीम कर सकेंगे।

बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े की ये फिल्म 3 भाषाओं में रिलीज की जाएगी। वो तीन भाषाएं हिंदी, तमिल और तेलुगू होंगी। अगर आप ये सोच रहे हैं कि तांबे ने ऐसा क्या किया है जो उन पर बायोपिक बन रही है तो आपको ये मूवी जरूर देखनी चाहिए। मुंबई में जन्में प्रवीण तांबे 50 साल के हैं और 2013 में उन्होंने पहली बार राजस्थान रॉयल्स के लिए IPL खेला था।

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

हैरानी की बात ये है कि आईपीएल में डेब्यू करने से पहले तांबे ने कोई फर्स्ट क्लास मैच नहीं खेला था। हालांकि, अब वो 2 फर्स्ट क्लास मैच और 6 लिस्ट-ए मैच खेल चुके हैं। उनकी ये बायोपिक हिट होगी या फ्लॉप, ये तो वक्त ही बताएगा लेकिन उनकी कहानी को हर किसी के लिए एक प्रेरणा का काम करने वाली है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें