7.5 करोड़ जीतने से चूकी केबीसी कंटेस्टेंट, गुंडप्पा विश्वनाथ पर पूछे गए सवाल का नहीं दे पाई जवाब

Updated: Wed, Sep 21 2022 13:05 IST
Image Source: Google

भारत में क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं है, इसे एक धर्म माना जाता है और देश में इसे एक त्योहार की तरह मनाया जाता है। हाल ही में कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14 (केबीसी) शो के 20 सितंबर के एपिसोड में क्रिकेट से ही जुड़ा हुआ एक सवाल पूछा गया था। ये सवाल कोल्हापुर की एक प्रतियोगी और गृहिणी कविता चावला से पूछा गया था लेकिन वो इस सवाल का जवाब नहीं दे पाई।

कविता ने इससे पहले पूछे गए सभी सवालों के जवाब सफलतापूर्वक दिए थे लेकिन जब क्रिकेट से जुड़ा ये सवाल उनसे पूछा गया तो वो हार मान गई और 7.5 करोड़ रु जीतने से चूक गई। गुंडप्पा विश्वनाथ पर पूछे गए इस सवाल से पहले कविता ने अपने संयम और आत्मविश्वास से दर्शकों और शो के होस्ट अमिताभ बच्चन का दिल जीत लिया था। वो पहले से ही 1 करोड़ जीत चुकी थी लेकिन उन्होंने 7.5 करोड़ के सवाल के लिए खेलने का फैसला किया।

ये सवाल था भारत के सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में से एक गुंडप्पा विश्वनाथ के बारे में। अमिताभ बच्चन ने उनसे 7.5 करोड़ का सवाल पूछते हुए कहा, "गुंडप्पा विश्वनाथ, प्रथम श्रेणी की शुरुआत में दोहरा शतक बनाने वाले पहले भारतीय, ने किस टीम के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की?" 

इन सवालों के ऑप्शन थे- सर्विसेज़, आंध्र, महाराष्ट्र, सौराष्ट्र। इस सवाल का जवाब उन्हें नहीं आता था इसलिए उन्होंने खेल छोड़ने का फैसला किया। खेल छोड़ने के बाद, उन्होंने विकल्प ए को अपने उत्तर के रूप में चुना लेकिन ये गलत जवाब था क्योंकि ऑप्शन बी आंध्र सही उत्तर था। हालांकि, इस सवाल का जवान ना देने वाली कविता ने जिस तरह से खेल खेला उसके लिए उनकी काफी सराहना की गई।

Also Read: Live Cricket Scorecard

जवाब के बाद उन्होंने बताया कि "मैं पुरुषों का क्रिकेट नहीं देखती, और न ही खेल में मेरी कोई दिलचस्पी है"। आपको बता दें कि विश्वनाथ का भारत के लिए शानदार करियर रहा। उन्होंने 91 टेस्ट खेले और 41.93 की औसत से 6080 रन बनाए। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 14 शतक और 35 अर्धशतक बनाए, जबकि उन्होंने भारत के लिए 25 वनडे मैच भी खेले।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें