भारत के हाथों लगातार 2 हार से घबराई इंग्लैंड टीम, अपने देश से इन दो खिलाड़ियों को बुलाया
मुंबई, 30 नवंबर (CRICKETNMORE)| भारत के साथ जारी पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला के अगले दो मैचों के लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। बाकी बचे मैचों के लिए सलामी बल्लेबाज केटॉन जेनिंग्स और हरफनमौला खिलाड़ी लियान डॉसन को टीम में शामिल किया गया है।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने रचा इतिहास, टेस्ट करियर में पहली बार इस मुकाम पर पहुंचे
जेनिंग्स को सलामी बल्लेबाज हसीब हमीद की जगह टीम में जगह मिली है। हमीद उंगली में चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं। वहीं डॉसन को जफर अंसारी की जगह टीम में जगह मिली है। अंसारी भी चोट से जूझ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: कप्तान कुक की परेशानी बढ़ी, हमीद के बाद ये खिलाड़ी भी हुआ चोटिल
मोहाली टेस्ट मैच की पहली पारी के दौरान उमेश यादव खेलने के चक्कर में हमीद की उंगली में चोट लग गई थी। जिसके कारण वह दूसरी पारी में आठवें क्रम पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। अंसारी को विशाखापट्नम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में पीठ में तकलीफ हो गई थी और इसी कारण वह तीसरे टेस्ट मैच में नहीं उतरे थे। वह आठ दिसंबर को स्वदेश लौटेंगे।
VIDEO: पार्थिव पटेल से बल्लेबाजी के दौरान हुई ऐसी गलती कि कोच कुंबले से हंसे बिना नहीं रहा गया
श्रृंखला का चौथा टेस्ट मुंबई में आठ दिसंबर से शुरू होगा। पांचवां टेस्ट मैच चेन्नई में 16 दिसंबर से खेला जाएगा। भारत ने तीसरा टेस्ट मैच जीत श्रृंखला में 2-0 की बढ़त ले ली है।
PHOTOS: युवराज सिंह और हेजल कीच की संगीत सेरेमनी में पहुंचे विराट कोहली और टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ी