पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम का एलान, कप्तान ने इस खिलाड़ी को किया बाहर

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

लदंन, 28 मई (CRICKETNMORE)| पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए सलामी बल्लेबाज मार्क स्टोनमैन की जगह कीटन जेनिंग्स को इंग्लिश टीम में शामिल किया है। स्टोनमैन पहले टेस्ट मैच की दो पारियों में केवल 13 रन ही बना सके। बीबीसी के अनुसार, 25 वर्षीय जेनिंग्स ने इंग्लैंड की प्रथम श्रेणी क्रिकेट में इस सीजन 43.79 की औसत के साथ कुल 314 रन बनाए हैं जिसमें दो शतक शामिल है। 

जेनिंग्स ने अपने देश के लिए अखिरी टेस्ट मैच पिछले साल अगस्त में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था।  

PHOTOS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें 

राष्ट्रीय चयनकर्ता एड स्मिथ ने कहा, "कीटन जेनिंग्स ने दिसंबर 2016 मेंभारत के खिलाफ अपने पहले टेस्ट मैच में शानदार शतक जड़ा था। उन्होंने इस सीजन प्रथम श्रेणी में भी अच्छी क्रिकेट खेली है और पिछले सात पारियों में तीन शतक लगाए हैं।"

स्मिथ ने कहा, "स्टोनमैन हेडिंग्ले में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे। उनके लिए इस सत्र की शुरुआत खराब रही और लॉडर्स में वह अच्छा नहीं खेल पाए।"

दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच 1 जून को खेला जाएगा।

इंग्लैंड: कीटन जेनिंग्स, एलिस्टर कुक, जो रूट (कप्तान), डेविड मालन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, जॉनी बेयरस्टो, क्रिस वोक्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन, डोम बेस, मार्क वुड
 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें