BREAKING: रच दिया भारत की इस टीम ने इतिहास, कंगारुओ की हवा टाइट

Updated: Sat, Aug 27 2016 17:09 IST

अगस्त 27, मकाय (CRICKETNMORE): इंडिया ए की टीम ने ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही चार टीमों की सरीज के फाइनल में जगह पक्की कर ली है। इंडिया ए की टीम ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया की नेशनल परफॉर्मेंस स्कवॉड को 6 विकेट से हरा दिया। रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह बल्लेबाज

इंडिय ए टीम की धारदार बॉलिंग के आगे टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की नेशनल परफॉर्मेंस स्कवॉड निर्धारित 50 ओवरों में केवल 207 ही बना पाई।  
NPS की तरफ से सैम हार्पर (72), क्लिंट हिंचक्लिफ (43) रन बनाकर पैवेलियन लौट गए। भारत के  वरुण आरोन ने तीन विकेट लिए तो वहीं हार्दिक पंड्या, जयंत यादव, अक्षर पटेल और श्रेयस ईयर के खाते में एक-एक विकेट गया। पहले टी- 20 से भारतीय टीम से बाहर हुआ यह बड़ा खिलाड़ी

इंडिया ए की टीम ने अपनी पहली पारी में NPS द्वारा दिए गए 208 रनों के लक्ष्य को 4 विकेट के नुकसान पर 32.2 ओवर में ही हासिल कर लिया। इंडिया ए ने 208 रन बनाए। भारत के केदार जाधव और श्रेयस ईयर ने सर्वाधिक रन बनाए। केदार जाधव नाबाद (93) तो वहीं श्रेयस ईयर ने 62 रन बनाए। जाधव ने अपनी पारी के दौरान 10 चौके लगाए, दोनों ही टीमों का कोई भी बल्लेबाज़ एक भी छक्का नहीं लगा पाया। भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी- 20 के लिए भारत की टीम में हुआ चौंकाने वाला फैसला

NPS की टीम के टॉम व'डोन्नेल ने गेंदबाजी का जौहर दिखाते हुए अकेले 4 विकेट लिए।

स्कोरकार्ड:

नेशनल परफॉर्मेंस स्कवॉड- 207/8, 50 ओवर में ( सैम हार्पर 72, वरुण एरोन 3/58)

इंडिया-ए: 208/4, 38.2 ओवर में (केदार जाधव- 93*, श्रेयस अय्यर-62, टॉम ओ'डौनेल 4/29)

इंडिया-ए ने ऑस्ट्रेलिया की नेशनल परफॉर्मेंस स्कवॉड को 6 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें