केनरॉय पीटर्स ने अपने 7 हफ्ते के बेटे को समर्पित किया डैब्यू टेस्ट

Updated: Sun, Feb 08 2015 07:06 IST

पोर्ट एलिजाबेथ, 27 दिसम्बर (CRICKETNMORE) । साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज की तरफ से डैब्यू करने वाले वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज केनरॉय पीटर्स ने अपने डैब्यू पर खुशी जताई और पहला टेस्ट अपने सात हफ्ते के बेटे एथान को समर्पित किया है। चोटिल केमर रोच की जगह पीटर्स को टीम में शामिल किया गया है।

पीटर्स ने दूसरे टेस्ट के पहले दिन पीटर्स 15 ओवरों की गेंदबाजी में 44 रन देकर एक विकेट लिया था । साउथ अफ्रीका की ओर से शतकीय पारी खेलने वाले डीन एल्गर (121) का उनका पहला शिकार बने । पीटर्स ने कहा, "मैंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट की शुरुआत भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही की और करीब 10-12 साल बाद मैंने अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट में डैब्यू भी अफ्रीका के खिलाफ ही किया। पहले मैच में मेरी कोशिश है कि मैं ज्यादा से ज्यादा विकेट हासिल कर सकूं। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें