VIDEO : केन्या की लड़कियों से सीखिए, मैच जीतने के बाद कैसे मनाया जाता है जश्न

Updated: Wed, Jun 09 2021 15:26 IST
Image Source: Google

क्रिकेट के मैदान पर वैसे तो कई बार मनोरंजन करने वाले पल देखने को मिलते हैं जिन्हें देखकर दिल बाग़-बाग़ हो जाता है। अगर क्रिकेट फील्ड पर सबसे रोमांचित करने वाली टीम की बात की जाए, तो वो बिना शक के वेस्टइंडीज की टीम होगी जो अपने फैंस का अलग-अलग तरह से मनोरंजन करती है।

हम सब जानते हैं कि कैरेबियाई खिलाड़ी अपने डांस के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं लेकिन इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें केन्या की महिला टीम की दो खिलाड़ी मैच जीतने के बाद ठुमके लगाती हुई नजर आ रही हैं।

इस वीडियो में वो कैरेबियाई खिलाड़ियों के डांस को कड़ी टक्कर देती हुई नजर आ रही हैं। फैंस इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद कर रहे हैं और जमकर शेयर भी कर रहे हैं। 

केन्या की ये दो महिला क्रिकेटर्स मार्गरेट नोगोचे और शेरोन जुमा हैं जिन्होंने नाइजीरिया के खिलाफ 8 विकेट से जीत दर्ज करने के बाद डांस करते हुए अपनी जीत का जश्न मनाया और पिच से लेकर मैदान छोड़ने तक ये दोनों खिलाड़ी नाचती ही रहीं।

TAGS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें