VIDEO: केरल के पेसर ने दिलाई ज़हीर खान की याद, डाली ज़बरदस्त इनस्विंग गेंद

Updated: Mon, Sep 09 2024 12:51 IST
Image Source: Google

केरल क्रिकेट लीग 2024 में युवा खिलाड़ी अपने टैलेंट से फैंस का ध्यान लगातार खींच रहे हैं। इस टूर्नामेंट में शामिल खिलाड़ी आईपीएल 2025 के लिए होने वाली मेगा-नीलामी से पहले कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर केरल क्रिकेट लीग का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है और इस वीडियो में गेंदबाज़ की शानदार इनस्विंगर देखकर फैंस को महान ज़हीर खान की याद आ गई।

ये शानदार गेंद टूर्नामेंट के 14वें मैच में देखने को मिली जहां त्रिवेंद्रम रॉयल्स और एरीज़ कोल्लम सेलर तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने थे। त्रिवेंद्रम रॉयल्स के युवा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज विनील टीएस ने मैच के दौरान कोल्लम सेलर के बल्लेबाज़ अभिषेक नायर को ये शानदार  इनस्विंगर गेंद फेंकी, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने ऑफ और मिडिल स्टंप लाइन पर नायर को एक अच्छी लेंथ पर गेंद डाली। नायर गेंद की लाइन पढ़ने से चूक गए और गेंद पड़ने के बाद अंदर की ओर मूव कर गई और मिडिल स्टंप से टकरा गई, जिससे नायर का पवेलियन का टिकट कट गया। इस शानदार गेंद का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इस मैच की बात करें तो रॉयल्स ने मैच में पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 136/8 रन बनाए। विष्णु राज (27 गेंदों पर 32 रन), गोविंद पाई (32 गेंदों पर 33 रन) और आकाश एके (17 गेंदों पर 25 रन) ने टीम की बल्लेबाजी का नेतृत्व किया। सेलर के लिए शराफुद्दीन एनएम ने शानदार गेंदबाजी की और अपने तीन ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट चटकाए। ये एक आसान सा लक्ष्य था लेकिन शुरुआती झटकों ने कोल्लम सेलर की राह मुश्किल कर दी मगर उनके कप्तान सचिन बेबी ने अपनी टीम के लिए खड़े होकर मैच जीतने वाली पारी खेली। बेबी ने 30 गेंदों पर 51 रन बनाए और अपनी टीम को बारिश से बाधित मैच में डीएलएस पद्धति से छह विकेट से जीत दिला दी।

TAGS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें