रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल : केरल ने गुजरात को 195 रनों का लक्ष्य दिया

Updated: Thu, Jan 17 2019 00:43 IST
Google Search

वायनाड, 17 जनवरी (CRICKETNMORE)| केरल ने यहां जारी रणजी ट्रॉफी के रोमांचक चौथे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में दूसरे दिन गुजरात को 195 रनों का लक्ष्य दिया है। केरल की टीम बुधवार को अपनी दूसरी पारी में 171 रनों पर ही सिमट गई। सिओमोन जोसफ ने केरल के लिए सबसे अधिक 56 रनों की पारी खेली। अक्षर पटेल और रूश कलारिया ने गुजरात की ओर से सबसे अधिक तीन-तीन विकेट मिले। 

इससे पहले, गुजरात ने दिन का खेल शुरू होने पर अपनी पहली पारी में मंगलवार के स्कोर चार विकेट 97 रनों से आगे खेलना शुरू किया। गुजरात का कोई बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं पाया और पूरी टीम 162 रनों पर ऑल आउट हो गई। 

कलारिया ने गुजरात के लिए सबसे अधिक 36 रनों की पारी खेली। केरल की ओर से संदीप वारियर ने सबसे अधिक चार विकेट चटके। बासिल थम्पी एवं मोहम्मद निधेश ने भी दमदार गेंदबाजी की और तीन-तीन विकेट अपने नाम किए। 

केरल ने अपनी पहली पारी में महज 185 रन बनाए थे।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें