'धोनी को देखकर विरोधी टीमें दहशत में आ गई होंगी, CSK अब IPL ट्रॉफी से दूर नहीं'

Updated: Fri, Oct 01 2021 14:17 IST
Image Source: Google

चेन्नई सुपर किंग्स ने 30 सितंबर को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्हें 6 विकेट से हराया और इसी के साथ वो आईपीएल 2021 के प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई है। पिछले साल सीएसके का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और वो टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पहली टीम बनी थी।

इस मैच में सीएसके के फैंस के लिए झूमने का एक मौका और था क्योंकि टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी कई मैचों बाद अपने अंदाज में धमाकेदार छक्का लगाते हुए मैच को खत्म किया।

धोनी के इस अंदाज को देखकर भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर और इंग्लैंड के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज केविन पीटरसन ने धूम की तारीफों के पुल बांधे हैं।

गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स में एक खास बातचीत के दौरान धोनी के बारे में बात करते हुए कहा,"वह ऐसा हर बार करते हैं। वो उसे आखिरी ओवर में ले गए। जब फैंस अपने नाखून को चबा रहे थे तब उन्हें भी पता था कि वो मैच को फिनिश कर देंगे। लेकिन वो घबराहट जो सब महसूस करते हैं। उन्होंने अपने करियर में कई बार ऐसा किया है।"

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर पीटरसन ने कहा,"धोनी ने ऐसा कई सालों के लिए किया है। वो ऐसा करते रहते हैं और करते रहते हैं और बस करते रहते हैं। अब जो उन्होंने किया है, उससे कई विपक्षी टीमों में डर बैठ गया होगा।"

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

पीटरसन ने धोनी के बारे में बात करते हुए कहा कि वो पिछले कुछ सीजन से फॉर्म में नहीं है। अगर धोनी ने यहां से ऐसा करना शुरू कर दिया तो उन्हें ट्रॉफी जीतने से कोई नहीं रोक सकता।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें