इंग्लैंड के पूर्व कोच एंडी फ्लावर पर बरसे केविन पीटरसन

Updated: Sun, Feb 01 2015 18:00 IST

लंदन/नई दिल्ली, 06 अक्टूबर (हि.स.) । इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने पूर्व कोच एंडी फ्लावर पर ‘दोहरे चरित्र’ का आरोप लगाया है। इंग्लैंड के लिये सभी प्रारूपों में सबसे ज्यादा रन बनाने के बावजूद पीटरसन को ऑस्ट्रेलिया में 2013–14 एशेज श्रृंखला में 5–0 से मिली हार के बाद टीम से बाहर कर दिया गया था।

एक स्थानीय समाचार-पत्र को साक्षात्कार में पीटरसन ने कहा कि अभी तक उन्हें समझ में नहीं आया है कि उन्हें टीम से निकाला क्यो गया था। उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे निकाला क्यों गया था। मैं जानना चाहता हूं।’’

पीटरसन ने कहा कि जिस तरह से वरिष्ठ गेंदबाजों द्वारा अभद्र व्यवहार पर रोक लगाने के लिए एंडी फ्लावर और एंड्रयू स्ट्रास ने कहा कि इस तरह का व्यवहार अवांछनीय है जो क्रिकेट जैसे भद्रजनों के खेल का अपमान है। जब कोच फ्लावर ने इस तरह का निर्देश दिया तो फिर वरिष्ठ गेंदबाजों द्वारा कैच छुटने पर माफी मांगने वाली बात क्यों दोहरायी गयी। यह उनके दोहरे चरित्र को दर्शाती है। पीटरसन ने कहा कि एक तरफ कोच फ्लावर इंग्लिश क्रिकेट में अनुशासन की बात करते हैं तो दूसरी तरफ वरिष्ठ गेंदबाजों को अभद्र व्यवहार की खुला छूट भी देते हैं। उन्होंने कहा कि मैने उनकी इसी दोहरी नीति का विरोध किया, जिसका मुझे खामियाजा भुगतना पड़ा।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें