'इंग्लैंड की 'B' टीम को हराने के लिए बधाई हो इंडिया', भारत की शानदार जीत पर पीटरसन ने कसा तंज
लेग स्पिनर अक्षर पटेल (5/60) और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (3/53) की शानदार गेंदबाजी से भारत ने यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन इंग्लैंड को 317 रनों से हराकर बड़ी जीत दर्ज की। इसके साथ ही चार मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। हालांकि, भारत की इस शानदार जीत के बावजूद इंग्लैंड के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज़ केविन पीटरसन ने तंज कसने की कोशिश की है।
पीटरसन ने भारत की जीत के बाद कहा है कि टीम इंडिया ने इंग्लैंड की बी टीम को हराया है। इंग्लिश टीम के लिए इस मैच में तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन और जोफ्रा आर्चर नहीं खेले थे।
पूर्व इंग्लिश बल्लेबाज़ ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'बधाई हो इंडिया, इंग्लैंड की बी टीम को हराने के लिए।'
आपको बता दें कि केविन पीटरसन भारत और इंग्लैंड सीरीज के दौरान काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं और वो अक्सर भारतीय टीम पर अपने ट्वीट्स के जरिए तंज कसने की कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं। अगर मौजूदा टेस्ट सीरीज की बात करें तो अब दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट मैच 24 फरवरी को अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेला जाना है।