खार जिमखाना ने कैंसिल की जेमिमा रोड्रिग्स की मेंबरशिप, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश

Updated: Tue, Oct 22 2024 13:10 IST
Image Source: Google

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स अपने पिता की वजह से लाइमलाइट में आ गई हैं। मुंबई के सबसे पुराने क्लबों में से एक खार जिमखाना ने जेमिमा की सदस्यता उनके पिता की वजह से रद्द कर दी है। दरअसल, जिमखाना ने आरोप लगाया है कि जेमिमा के पिता ने जिमखाना के हॉल का उपयोग धर्मांतरण के लिए किया है और इसी के चलते जेमिमा की सदस्यता रद्द की गई है।

इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए खार जिमखाना के अध्यक्ष विवेक देवनानी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, "20 अक्टूबर, 2024 को आयोजित आम बैठक में भाग लेने वाले सदस्यों द्वारा पारित प्रस्ताव के अनुसार सुश्री जेमिमा रोड्रिग्स को दी गई मानद तीन साल की सदस्यता रद्द कर दी गई। हमें पता चला कि जेमिमा रोड्रिग्स के पिता ब्रदर मैनुअल मिनिस्ट्रीज नामक एक संगठन से जुड़े थे। उन्होंने लगभग डेढ़ साल के लिए प्रेसिडेंशियल हॉल बुक किया और 35 कार्यक्रम आयोजित किए। हम सभी जानते हैं कि वहां क्या हो रहा था।"

आगे बोलते हुए उन्होंने कहा, "हम पूरे देश में धर्मांतरण के बारे में सुनते हैं, लेकिन ये हमारी नाक के नीचे हो रहा है। वहां नाच-गाना, महंगे संगीत उपकरण, बड़ी स्क्रीनें थीं। खार जिमखाना के उपनियमों के अनुसार संविधान के नियम 4ए के अनुसार, खार जिमखाना किसी भी धार्मिक गतिविधि की अनुमति नहीं देता है।”

खार जिमखाना के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडेकर ने कहा कि उन्हें एक कर्मचारी द्वारा “धार्मिक गतिविधि” के बारे में सूचित किया गया था। उन्होंने कहा, “मैं, मल्होत्रा ​​और कुछ अन्य सदस्य इसे देखने गए थे। हमने देखा कि कमरे में अंधेरा था, ट्रान्स संगीत बज रहा था और एक महिला कह रही थी ‘वो हमें बचाने आ रहा है’। मुझे आश्चर्य हुआ कि जिमखाना पहले स्थान पर इसे कैसे अनुमति दे सकता है। हमने विरोध किया और उसकी सदस्यता रद्द करने का निर्णय लिया गया।”

Also Read: Funding To Save Test Cricket

आपको बता दें कि 2023 में, खार जिमखाना ने जेमिमा रोड्रिग्स को सदस्य बनने और इसकी सुविधाओं का उपयोग करने के लिए आमंत्रित किया था। खार जिमखाना के अधिकारियों के अनुसार, ये कार्रवाई तब की गई जब कुछ सदस्यों ने उसके पिता इवान द्वारा “धार्मिक गतिविधियों” के लिए क्लब परिसर का उपयोग करने पर आपत्ति जताई और आरोप लगाया कि “कमजोर” लोगों को “धर्मांतरित” करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए गए थे।

TAGS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें