Kieron Pollard ने T20 क्रिकेट में बनाया गजब रिकॉर्ड,ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे क्रिकेटर बने

वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने गुरुवार (16 जनवरी) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इंटरनेशनल लीग टी-20 2025 के मुकाबले में खास टी-20 रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। एमआई एमिरेट्स के लिए खेलते हुए डेजर्ट वाइपर के खिलाफ हुए मुकाबले में पोलार्ड ने 23 गेंदों में 36 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 2 चौके और 3 छक्के जड़े।
इस पारी के दौरान पोलार्ड ने टी-20 क्रिकेट में अपने 900 छक्के पूरे कर लिए और ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन द्वारा डाले गए पारी के 19वें ओवर की पहली गेंद पर पोलार्ड ने यह मुकाम हासिल किया। उनसे पहले इस फॉर्मेट में क्रिस गेल ने ही ऐसा कर पाए थे, उनके नाम 455 पारियों में 1056 छक्के दर्ज हैं।
टी20 क्रिकेट में सबसे ज़्यादा छक्के
खिलाड़ी पारी छक्के
क्रिस गेल 455 1056
कीरोन पोलार्ड 613 901
आंद्रे रसेल 456 727
निकोलस पूरन 350 592
कोलिन मुनरो 415 550
गौरतलब है कि इस मुकाबले में डेजर्ट वाइपर्स ने एमआई एमिरेट्स को 5 विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एमआई की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए। पोलार्ड के अलावा कुसल परेरा ने 29 गेंदों में 33 रन बनाए।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इसके जवाब में डेजर्ट वाइपर्स की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 5 गेंद बाकी रहते हुए ही जीत हासिल कर ली। ओपनिंग बल्लेबाज फखर जमान ने 52 गेंदों में 67 रन की पारी खेली, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इसके अलावा एलेक्स हेल्स े 22 गेंदों में 34 रन और सैम कुरेन ने 23 गेंदों में 28 रन बनाए।