Kieron Pollard ने बनाया अनोखा T20 World Record, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने
Kieron Pollard 700 T20 Matches: एमआई न्यूयॉर्क और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के बीच मंगलवार (24 जून) को डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में खेले गए मेजर लीग क्रिकेट 2025 के 14वें मुकाबले में वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड के नाम टी-20 क्रिकेट का अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
पोलार्ड के करियर का यह 700 टी-20 मैच था और इस फॉर्मेट में इतने मुकाबले खेलने वाले वह दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। टी-20 में सबसे ज्यादा मुकाबले खेलने के मामले में दूसरे नंबर पर पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो हैं, जिन्होंने 582 मुकाबले खेले हैं।
बता दें कि पोलार्ड टी-20 क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल खिलाड़ियों में एक हैं। इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वह तीसरे नंबर पर हैं औऱ सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों में दूसरे नंबर पर है।
पोलार्ड ने इस मैच में 16 गेंदों में 34 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें तीन चौके औऱ दो छ्कके जड़े। हालांकि उनकी कप्तानी वाली एमआई न्यूयॉर्क टीम को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने 4 विकेट के नुकसान पर 246 रन का विशाल स्कोर बनाया। जिसमें ओपनिंग बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट ने 91 रन और जैक फ्रेजर मैकगर्क ने 64 रन की पारी खेली।
Also Read: LIVE Cricket Score
इसके जवाब में एमआई न्यूयॉर्क की टीम 6 विकेट गवाकर 199 रन ही बना सकी। जिसमें ओपनिंग बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने 70 रन औऱ मोनाक पटेल ने 60 रन की शानदार पारी खेली।