Kieron Pollard ने रचा इतिहास, MLC 2025 के क्वालीफायर-2 में धमाल मचाकर तोड़ा Alex Hales का बड़ा रिकॉर्ड
Kieron Pollard Record: एमआई न्यूयॉर्क के स्टार ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने शनिवार, 12 जुलाई को ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम, डलास में खेले गए मेजर लीग क्रिकेट 2025 (MLC 2025) टूर्नामेंट के क्वालीफायर-2 में टेक्सास सुपर किंग्स के खिलाफ 22 बॉल पर नाबाद 47 रनों की तूफानी पारी खेलकर इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि इसी के साथ कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने एक खास रिकॉर्ड लिस्ट में एलेक्स हेल्स (Alex Hales) को पछाड़ा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। सबसे पहले ये जान लीजिए कि 38 वर्षीय कीरोन पोलार्ड ने एमआई न्यूयॉर्क के लिए इस मुकाबले में नंबर-5 पर बैटिंग करते हुए महज़ 22 बॉल पर 4 चौके और 3 छक्के जड़ते हुए नाबाद 47 रनों की पारी खेली जिसके दम पर एमआई की टीम ने टेक्सास सुपर किंग्स के खिलाफ 167 रनों का लक्ष्य 19 ओवर में सिर्फ 3 विकेट के नुकसान पर हासिल किया।
कीरोन पोलार्ड ने तोड़ा एलेक्स हेल्स का रिकॉर्ड
इस शानदार इनिंग के लिए कीरोन पोलार्ड को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है जिसके बाद वो टी20 फॉर्मेट में एलेक्स हेल्स को पछाड़ते हुए सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच बनने वाले सयुंक्त रूप से ग्लेन मैक्सवेल (46 बार प्लेयर ऑफ द मैच बने) के साथ दूसरे नंबर के खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 706 टी20 मैचों में 46 बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतकर ये कारनामा किया। बात करें अगर एलेक्स हेल्स की तो उन्होंने 503 टी20 मैचों में 45 बार ये अवॉर्ड जीता है।
गौरतलब है कि इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में सबसे ऊपर क्रिस गेल का नाम दर्ज है जिन्हें 463 टी20 मैचों में 60 बार प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है।
ऐसा रहा मैच का हाल
MLC 2025 के क्वालीफायर-2 में एमआई न्यूयॉर्क ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद टेक्सास सुपर किंग्स की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 166 रन बनाए।
Also Read: LIVE Cricket Score
इसके जवाब में एमआई न्यूयॉर्क ने महज़ 19 ओवर में 167 रनों का लक्ष्य सिर्फ 3 विकेट के नुकसान पर हासिल किया और 7 विकेट से गज़ब की जीत प्राप्त की। इसी के साथ अब वो टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गए हैं जहां उनका सामना चैंपियन की ट्रॉफी के लिए वाशिंगटन फ्रीडम से होगा।