VIDEO : 'पोलार्ड तुम ऐसे तो ना थे', पहली बॉल पर डूबोई टीम की नैय्या

Updated: Sun, Feb 06 2022 16:06 IST
Image Source: Google

भारत और वेस्टइंडीज के बीच अहमदाबाद में पहला वनडे खेला जा रहा है जहां वेस्टइंडीज की टीम संघर्ष कर रही है। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज़ों ने टीम इंडिया के गेंदबाज़ों के सामने पूरी तरह से सरेंडर कर दिया और 7 विकेट तो सिर्फ 79 रनों पर ही गंवा दिए।

इस दौरान अगर किसी खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा अपने फैंस को निराश किया तो वो थे कैरेबियाई कप्तान कीरोन पोलार्ड, जो अपनी पारी की पहली ही गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गए और अपनी टीम को मुसीबत में छोड़ गए।

20वें ओवर की तीसरी गेंद पर युजवेंद्र चहल ने निकोलस पूरन का विकेट चटकाया तो ऐसा लगा कि अब पोलार्ड इस टीम को संभाल लेंगे लेकिन ये पोलार्ड वो पोलार्ड नहीं था जो अपनी पारी की शुरुआत में कुछ गेंदें ध्यान से खेलता था। पहली ही गेंद को उड़ाने के चक्कर में पोलार्ड ने विकेट फेंक दिया और चहल ने दो गेंदों में दो विकेट ले लिए।

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

पोलार्ड के इस गैर ज़िम्मेदाराना शॉट को लेकर उनकी आलोचना भी की जा रही है लेकिन अब ये देखना दिलचस्प होगा कि उनकी टीम पहले मैच में शुरुआती विकेट गंवाने के बाद स्कोरबोर्ड पर कितना बड़ा स्कोर टांग पाती है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें