सुनील ग्रोवर के एक्ट पर किंग कोहली हुए आउट ऑफ कंट्रोल, हंसी से लोटपोट होकर पकड़ ली पसलियां; VIDEO वायरल

Updated: Sat, Nov 29 2025 18:26 IST
Image Source: X

मुंबई के एक इवेंट में विराट कोहली और सुनील ग्रोवर आमने-सामने आए और फिर जो माहौल बना, उसने सबको हंसी से लोटपोट कर दिया। ग्रोवर के कपिल देव वाले एक्ट पर कोहली इतना हंसे कि खुद ही अपनी पसलियां पकड़ लीं। वहीं, शो के होस्ट गौरव कपूर ने भी मज़ाक करते हुए कोहली को ‘दो दिन बाद मैच’ की याद दिला दी। 

भारतीय स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली इस वक्त देश लौटकर साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज की तैयारी में जुटे हैं, लेकिन रांची पहुंचने से ठीक पहले मुंबई में उनके साथ एक बेहद मज़ेदार वाक्या हुआ। इंडियन कॉमेडियन सुनील ग्रोवर के साथ एक इवेंट में कोहली इस कदर हँसे कि उनकी पसलियों में हल्का-सा खिंचाव तक महसूस हो गया।

इवेंट में सुनील ग्रोवर अपने फेमस ‘कपिल देव’ वाले किरदार में स्टेज पर पहुंचे। उनका लहज़ा, एक्सप्रेशंस और पंचलाइन इतनी जबरदस्त थीं कि पूरा हाल ठहाकों से गूंज उठा। विराट कोहली भी खुद को रोक नहीं पाए और लगातार हंसते रहे। एक वायरल वीडियो में दिखता है कि कोहली हंसते-हंसते अपनी पसलियां पकड़ लेते हैं, जिस पर ग्रोवर मज़ाक में पूछते हैं, “सब ठीक-ठाक है?”

यही नहीं, शो के होस्ट गौरव कपूर ने भी मौके का फायदा उठाते हुए तंज कर दिया, “भाई दो दिन में मैच है। ज़्यादा मत हंसाओ, रिब्स मत तोड़ देना इनकी हंसा-हंसा के!” उनकी यह बात सुनकर पूरा हॉल फिर से हंसी से भर गया।

VIDEO:

इवेंट के बाद विराट कोहली सीधे रांची पहुंचे, जहां उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी के फार्महाउस में डिनर भी किया। बाद में खुद धोनी उन्हें गाड़ी चलाकर टीम होटल छोड़ते नज़र आए, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं।

वहीं मैदान पर अब फोकस वनडे सीरीज पर है। भारत टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका से मिली 0-2 की हार को भुलाकर नए सिरे से शुरुआत करना चाहता है। पहला वनडे 30 नवंबर को रांची में खेला जाना है। पिछली वनडे सीरीज की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कोहली का फॉर्म थोड़ा उतार-चढ़ाव भरा रहा था। पहले दो मैचों में शून्य पर आउट हुए, लेकिन आखिरी मुकाबले में 74* रन बनाकर दमदार वापसी की। उस मैच में रोहित शर्मा ने भी शतक लगाया था और दोनों ने मिलकर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया था।

Also Read: LIVE Cricket Score

फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि इस बार भी रोहित-कोहली की जोड़ी शानदार प्रदर्शन करेगी और टीम इंडिया को वनड सीरीज में वापसी कराएगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें