IPL 2020: पिता के निधन के बाद मनदीप सिंह मैच खेलने उतरे,किंग्स XI पंजाब के खिलाड़ियों ने ऐसे दी श्रृंदाजलि

Updated: Sun, Oct 25 2020 00:07 IST
Image Credit: BCCI

किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज मनदीप सिंह के पिता का शुक्रवार रात को निधन हो गया। इसी कारण उनकी टीम के खिलाफ शनिवार को सनारइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में बाजू पर काली पट्टी बांध कर उतरे।

किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, "अपने पिता को पिछली रात खो दिया, लेकिन अगले दिन पारी की शुरुआत करने को तैयार। तुम्हें बहुत आगे जाना है मैंडी (मनदीप)।"

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने लिखा, "मनदीप सिंह आज के मैच में खेलने उतरे, काफी बहादुर हैं। पिता को खो दिया.. फिर भी वह यहां बहादुरी से खड़े हैं। आपको और आपके परिवार को मजबूती मिले।"

मनदीप को शनिवार वाले मैच में मयंक अग्रवाल के स्थान पर टीम में शामिल किया गया है। वह इससे पहले तीन मैच खेल चुके हैं लेकिन ज्यादा प्रभावित नहीं कर सके थे। पिछली तीन पारियों में उन्होंने 27, छह और शून्य का स्कोर किया था। इस मैच में उन्होंने 14 गेंदों पर 17 रन बनाए।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें