13 अप्रैल, (CRICKETNMORE)। केएल राहुल के तूफानी अर्धशतक की बदौलत आईपीएल 11 के अपने पहले मुकाबले में धमाकेदार शुरुआत करने वाली किंग्स इलेवन पंजाब की टीम पहले मैच में हार झेल चुकी विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से भिड़ेगी।
पंजाब नें अपने पहले मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम को 9 विकेट के विशाल अंतर से हराया था। राहुल ने दिल्ली के खिलाफ 14 गेंदों में अर्धतशतक जड़ा था, जो आईपीएल इतिहास का अब तक का सबसे तेज अर्धशतक है। वह अपनी पुरानी टीम के खिलाफ भी इस शानदार प्रदर्शन को जारी रखना चाहेंगे।
पंजाब चाहेगी कि इस मैच में वह क्रिस गेल और आरोन फिंच को मौका दे जो पिछले मैच में नहीं खेले थे।
आईपीएल में अपना पदार्पण कर रहे 17 साल के मुजीब उर रहमान ने पिछले मैच में पंजाब के लिए दो विकेट लिया था और टीम को उनसे एक बार फिर ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
किंग्स इलेवन पंजाब
केएल राहुल , मयंक अग्रवाल, युवराज सिंह, करूण नायर, डेविड मिलर, मार्कस स्टोयनिस, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), एंड्रयू टाई, मोहित श्र्मा, मुजीब उर रहमान।
(आईएएनएस)