IPL 2018: खतरनाक सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ किंग्स इलेवन पंजाब की टीम का एलान, इन्हें मिली जगह

Updated: Thu, Apr 19 2018 11:11 IST

19 अप्रैल,(CRICKETNMORE)। रविचंद्रन अश्विन की कप्तानी वाली किंग्स इलेवन पंजाब की टीम आज आईपीएल 2018 में एक भी मैच नहीं हारने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को टक्कर देने उतरेगी। हैदराबाद ने टूर्नामेंट में अब तक अपने सभी तीनों मैच जीते हैं। वहीं पंजाब की टीम भी तीन मैचों में अब तक दो मैच जीत चुकी है। 

आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS 

पंजाब का शीर्ष क्रम अभी अच्छे फार्म में है। कर्नाटक के केएल राहुल और करुण नायर ने पहले तीन मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है। क्रिस गेल के आने से टीम को और मजबूती मिली है जिन्होंने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 33 गेंदों पर 63 रन बनाए थे। 

हैदराबाद की मजबूत गेंदबाजी के खिलाफ पंजाब चाहेगा कि उसका मध्यक्रम के बल्लेबाज युवराज सिंह और मयंक अग्रवाल फार्म में लौटे। इसके अलावा पिछले दो मैचों में पहली गेंद पर ही आउट हुए विस्फोटक बल्लेबाज आरोन फिंच को अपनी जगह बचाने के लिए आज कुछ कमाल दिखान होगा। 

 

कप्तान अश्विन चाहेंगे कि उसके गेंदबाज हैदराबाद को बड़े स्कोर से रोके। गेंदबाजी में भी पंजाब के लिए राहत की खबर है। 17 साल के मुजीब उर रहमान अच्छा प्रदर्शान कर रहे हैं। हालांकि टीम को एंड्रयू टाई से आज किसी कमाल की उम्मीद होगी। 

टीमें (सम्भावित प्लेइंग इलेवन): 

किंग्स इलेवन पंजाब: रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), युवराज सिंह, करूण नायर, केएल राहुल, क्रिस गेल, आरोन फिंच, मयंक अग्रवाल, मोहित शर्मा,मुजीब उर रहमान, बरिनन्दर सरन, एंड्रयू टाई। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें