IPL 2020: किंग्स XI पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने जीता दिल,हार के बाद कहा मैं अपने गेंदबाजों के साथ हूं

Updated: Mon, Sep 28 2020 07:40 IST
Image Credit: BCCI

किंग्स इलेवन पंजाब ने रविवार को राजस्थान रॉयल्स के सामने 224 रनों का लक्ष्य रखा था और आखिरी तक जीत की राह पर थी, लेकिन 18वें ओवर में अचानक से मैच बदल गया और टीम हार गई।

मैच के बाद पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने कहा कि यही टी-20 क्रिकेट है। राजस्थान को आखिरी में जीतने के लिए 18 गेंदों पर 51 रनों की जरूरत थी। राहुल तेवतिया ने शेल्डन कॉटरेल द्वारा डाले गए 18वें ओवर में पांच छक्के लगा मैच की स्थिति पलट दी और आखिरकार पंजाब को हार मिली।

मैच के बाद राहुल ने कहा, "देखिए, यह टी-20 क्रिकेट है। हमने यह काफी बार देखा है। हमें अपना आत्मविश्वास बनाए रखने की जरूरत है। हमने काफी सारी चीजें अच्छी कीं। लेकिन आपको उन्हें श्रेय देना होगा। यह खेल आपको हमेशा विनम्र रखता है।"

कप्तान ने अपने गेंदबाजों का बचाव करते हुए कहा, "दबाव में गेंदबाज गलती कर सकते हैं। हमें मजबूती से वापसी करने की जरूरत है। मैं अपने गेंदबाजों का समर्थन करता हूं। एक खराब मैच होना चलता है। यह अच्छी बात है कि यह टूर्नामेंट की शुरुआत में ही हो गया। हम मजबूती से वापसी कर सकते हैं। छोटा मैदान था, इसलिए लक्ष्य मायने नहीं रखता।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें