आईपीएल 2016: पंजाब के खिलाफ वापसी करना चाहेगी दिल्ली

Updated: Fri, May 06 2016 17:41 IST

मोहाली, 6 मई | अपने पिछले मैच में राइजिग पुणे सुपरजाएंट्स के खिलाफ हार झेलने वाली दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम शनिवार को होने वाले अपने अगले मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ वापसी करना चाहेगी। दोनों टीमें इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब क्रिकेट संघ स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। दिल्ली ने पुणे के खिलाफ मैच में चार बदलाव किए थे। खुद कप्तान जहीर खान भी गुरुवार को हुए मैच में नहीं खेले थे। इस हार के बाद भी दिल्ली की टीम का पलड़ा पंजाब के मुकाबले भारी है। पंजाब की टीम इस समय अंकतालिका में सबसे नीचे है।

तीसरे स्थान पर काबिज दिल्ली अगले मैच में बदलाव कर सकती है। जहीर खान के टीम में आने की पूरी संभावना है। टीम ने हालांकि लेग स्पिनर अमित मिश्रा, संजू सैमसन और करुण नायर को आराम नहीं दिया है। वहीं, डी कॉक भी टीम में वापसी कर सकते हैं जोकि इस समय अच्छे फॉर्म में हैं। उन्हें इससे पहले के मैच में आराम दिया गया था।

दिल्ली को युवा ऋषभ पंत और सैमसन से बड़ी पारियों की उम्मीद होगी। वहीं, पंजाब की टीम टूर्नामेंट में अभी तक लचर प्रदर्शन करती आई है। टीम के प्रदर्शन से साफ पता चलता है कि वह अपनी रणनीति पर काम नहीं करती है। डेविड मिलर से कप्तानी छीन कर मुरली विजय को कप्तानी सौंपने के बाद टीम के प्रदर्शन में कुछ सुधार तो हुआ है, लेकिन अभी भी उसके लिए राह आसान नहीं है। पिछले मैच में तीन विदेशी खिलाड़ी खिलाने के बाद कप्तान विजय को उम्मीद है कि दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला अगले मैच में टीम के लिए उपलब्ध होंगे।

टीमें (संभावित) :

दिल्ली डेयरडेविल्स: जहीर खान (कप्तान), अमित मिश्रा, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद समी, सौरभ तिवारी, शहबाज नदीम, मयंक अग्रवाल, जयंत यादव, ट्रेविस हेड, नाथन कोल्टर-नाइल, इमरान ताहिर, जेपी ड्यूमिनी, क्विंटन डी कॉक, पवन नेगी, क्रिस मोरिस, संजू सैमसन, कार्लोस ब्रैथवेट, करुण नायर, ऋषभ पंत, जोएल पेरिस, सैम बिलिंग्स, चामा मिलिंद, प्रत्यूष सिंह, महिपाल लोमरोर, सईद खलील अहमद, अखिल हेरवाडकर, पवन सुयाल।

किंग्स इलेवन पंजाब: मुरली विजय (कप्तान), डेविड मिलर, ग्लेन मैक्सवेल, काइल अबॉट, मनन वोहरा, मिशेल जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, अनुरीत सिंह, अक्षर पटेल, रिद्धिमान साहा, प्रदीप साहू, संदीप शर्मा, मोहित शर्मा, मारकस स्टोइनिस, अरमान जाफर, स्वप्निल सिंह, के.सी. करिअप्पा, फरहान बेहरदीन, ऋषि धवन, गुरकीरत सिंह मान, शार्दुल ठाकुर और निखिल नाइक।

Agency

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें