बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड करेगी बल्लेबाजी क्रम में बदलाव, यह बल्लेबाज करेगा ओपनिंग !

Updated: Sun, Dec 22 2019 16:49 IST
twitter

मेलबर्न, 22 दिसम्बर| टॉम ब्लंडेल आस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में न्यूजीलैंड के लिए पारी की शुरुआत करेंगे। ब्लंडेल को जीत रावल की जगह टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने विक्टोरिया इलेवन के खिलाफ अभ्यास मैच में नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली थी।

29 वर्षीय ब्लंडेल ने अपने 93 प्रथम श्रेणी के मैचों में पारी की शुरुआत नहीं की है। लेकिन उन्हें उम्मीद है कि वह इसे यहां कर सकते है।

न्यूजीलैंड ने ब्लंडेल का अंतिम एकादश में खेलने की पुष्टि की है। ब्लंडेल ने कहा, "मुझे ऐसा लगता है कि मैं इस काम को कहीं भी कर सकता हूं। इस मैच में मुझे ऐसा करने को मिल रहा है और मैं बॉक्सिंग डे टेस्ट को लेकर उत्साहित हूं।"
आस्ट्रेलियाई टीम पर्थ में पहला टेस्ट 296 रन से जीतकर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाए हुई हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें