VIDEO : आंद्रे रसल ने गाया बॉलीवुड सॉन्ग 'सुबह होने ना दे', ऑलराउंडर की सिंगिंग देखकर फैंस हुए मुरीद

Updated: Tue, Jun 22 2021 17:25 IST
Image Source: Google

हम सभी जानते हैं कि कैरेबियाई खिलाड़ी क्रिकेट के मैदान पर और मैदान के बाहर फैंस का कितना मनोरंजन करते हैं। इस लिस्ट में आंद्रे रसल का नाम भी शामिल है जो कि निजी जिंदगी में भी काफी मनोरंजक हैं। अब केकेआर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें रसल गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं।

इस वायरल वीडियो में धाकड़ कैरेबियाई ऑलराउंडर सिंगर मीका सिंह का सुपरहिट गाना 'सुबह होने न दे' गाते हुए नजर आ रहे हैं जोकि बॉलीवुड मूवी देसी ब्वॉयज का है। ये वीडियो केकेआर के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से वर्ल्‍ड म्‍यूजिक डे के मौके पर शेयर किया है।

इस वीडियो में रसल अकेले नहीं बल्कि उनके साथी खिलाड़ी भी इस वीडियो में उनके साथ एंजॉय करते हुए देखे जा सकते हैं। फैंस रसल के इस अंदाज को काफी पसंद कर रहे हैं और वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं।

आपको बता दें कि आईपीएल 2021 में रसल कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे और यही कारण था कि पहले चरण में खेले गए सात मैचों में केकेआर सिर्फ दो मैच जीतने में कामयाब रही थी। आईपीएल सस्पेंड होने तक कोलकाता नाइटराइर्स की टीम अंक तालिका में सातवें स्‍थान पर थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें