KSCA T20 लीग 2025: लुवनिथ सिसोदिया ने पारी की पहली 4 गेंदों पर जड़े 4 छक्के, देखिए VIDEO
Luvnith Sisodia Smashes Four Sixes: महाराजा टॉफी केएससीए टी20 लीग 2025 में गुलबर्गा मिस्टिक्स की ओर से खेलते हुए कर्नाटक के युवा बल्लेबाज़ लुवनिथ सिसोदिया ने धमाकेदार शुरुआत की। उन्होंने पारी की पहली ही चार गेंदों पर लगातार चार छक्के जड़कर सभी को चौंका दिया। उनके इस ताबड़तोड़ अंदाज़ का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
कर्नाटक के 25 साल के बल्लेबाज़ लुवनिथ सिसोदिया, जो आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा तो थे, लेकिन मैदान पर उतरने का मौका नहीं मिला, लेकिन बुधवार (20 अगस्त) को इस बल्लेबाज ने बल्ले से गजब का जलवा दिखाया। महाराजा ट्रॉफी KSCA T20 के 19वें लीग मैच में गुलबर्गा मिस्टिक्स और मैसूर वॉरियर्स आमने-सामने थे। 210 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए सिसोदिया ने पारी की शुरुआत धमाकेदार अंदाज़ में की और क्रुष्णप्पा गौतम की पहली चार गेंदों पर लगातार चार छक्के ठोक दिए।
स्टार स्पोर्ट्स कन्नड़ ने उनके छक्कों का वीडियो एक्स पहले ट्विटर पर शेयर किया, जो कुछ ही देर में वायरल हो गया। सिसोदिया ने सिर्फ 13 गेंदों में 37 रन बना दिए, जिसमें 1 चौका और 5 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। उनकी यह ताबड़तोड़ पारी टीम के लिए मैच विनर साबित हुई, क्योंकि गुलबर्गा मिस्टिक्स ने 20 ओवर में सिर्फ 3 विकेट खोकर 210 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया।
VIDEO:
Also Read: LIVE Cricket Score
बता दें कि सिसोदिया को पिछले साल आईपीएल मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR) ने 30 लाख रुपये में खरीदा था। अब तक उन्होंने अब तक अपने क्रिकेट करियर में कुल 15 टी20 मैच खेले हैं और इस सीज़न में तो उनका स्ट्राइक रेट 200 से ऊपर रहा है। मौजूदा टूर्नामेंट में उन्होंने 7 मैचों में 165 रन ठोक दिए हैं, जिसमें 11 चौके और 16 छक्के शामिल हैं।