KKR के हर्षित राणा पर लगा 1 मैच का बैन और जुर्माना, विकेट लेने के बाद जश्न मनाना पड़ा भारी
कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज हर्षित राणा पर सोमवार (29 अप्रैल) को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले के दौरान आईपीएल आचार संहिता के उलंघ्घन करने के लिए बड़ा एक्शन लिया गया है।
हर्षित पर मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगा है और उन्हें एक मैच के लिए बैन किया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार (30 अप्रैल) की शाम को प्रैस रिलीज जारी कर इसकी आधिकारिक जानकारी दी।
बीसीसीआई द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि, राणा ने आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के तहत लेवल 1 का अपराध किया है। यह नियम भाषा, एक्शन या ऐसे इशारों से संबंधित है, जो अपमानजनक है या फिर किसी अन्य खिलाड़ी को उकसा सकता है।
राणा ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में 2 विकेट चटकाए थे। उन्होंने पहला विकेट अभिषेक पोरेल का लिया था और जश्न मनाने के दौरान उन्हें डगआउट की तरफ जाने का इशारा किया था।
राणा ने अपराध स्वीकार किया और मैच रेफरी द्वारा लगाए जुर्माने और सजा को स्वीकार किया। आचार संहिता के लेवल 1 उल्लंघन पर मैच रेफरी का फैसला बाध्य होता है।''
Also Read: Live Score
बता दें कि इससे पहले भी राणा पर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए मैच में मयंक अग्रवाल का विकेट लेने के बाद ऐसे ही सेलिब्रेनशन के चलते मैच फीस का 60 प्रतिशत जुर्माना लगा था।