KKR अगले सीजन के लिए रहाणे को जारी रख सकती है बतौर कप्तान, इस स्टार ऑलराउंडर की हो सकती है टीम से छुट्टी
कोलकाता नाइट राइडर्स अगले सीजन के लिए बड़े बदलावों की तैयारी में है, लेकिन कप्तानी की कमान शायद अजिंक्य रहाणे के हाथों में ही रहने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक KKR मैनेजमेंट 2025 में टीम के फेल सीजन के बावजूद रहाणे पर भरोसा बनाए रखना चाहता है। वहीं दूसरी ओर कुछ बड़े नाम टीम से बाहर हो सकते हैं। खासकर वो खिलाड़ी जिन्हें पिछले पूरे सीजन टीम में फिट बैठाने में परेशानी रही।
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) आने वाले आईपीएल 2026 सीजन से पहले अपनी टीम में बड़े बदलाव करने के मूड में नजर आ रहे हैं। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, फ्रेंचाइज़ी अजिंक्य रहाणे को ही आईपीएल 2026 सीजन के लिए बतौर कप्तान जारी रख सकती है। हालांकि टीम ने पिछले सीजन में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया था। 2025 सीजन में KKR सातवें नंबर पर रही थी और 14 में से सिर्फ 5 मैच जीती थी।
वहीं, रहाणे को लेकर पिछले दिनों ऐसी चर्चाएं थीं कि KKR उनकी जगह वरुण चक्रवर्ती को कप्तानी की कमान सौंप सकती है। लेकिन अब रिपोर्ट्स का कहना है कि फ्रेंचाइज़ी इस दिशा में नहीं जा रही।
गौरतलब है कि रहाणे पिछले सीजन में KKR के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे 390 रन, लगभग 150 की स्ट्राइक रेट, लेकिन उनकी बैटिंग पोजीशन ने टीम के बैलेंस को काफी नुकसान पहुंचाया। उन्होंने पूरे सीजन खुद को नंबर 3 पर फिक्स कर लिया, जिसकी वजह से वेंकटेश अय्यर (23.75 करोड़ की बड़ी खरीद) और अंगकृष रघुवंशी अपने नेचुरल स्लॉट पर नहीं खेल पाए। इसका सीधा असर टीम के कॉम्बिनेशन पर पड़ा और बाद में KKR ने कभी वेंकटेश तो कभी अंगकृष को प्लेइंग-11 से बाहर भी कर दिया।
वहीं इस रिपोर्ट के अनुसार, KKR भारतीय युवा स्टार ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को रिलीज़ कर सकता है। हालांकि संभावना है कि टीम ऑक्शन में उन्हें कम कीमत पर दोबारा टीम खरीदने की कोशिश करे। इसके अलावा रिपोर्ट के मुताबिक विकेटकीपर-कम-ओपनर क्विंटन डी कॉक और तेज़ गेंदबाज़ एनरिक नॉर्ट्जे को भी रिलीज़ कर सकती है, जिससे टीम को करीब 9.9 करोड़ की पर्स में राहत मिलेगी।
Also Read: LIVE Cricket Score
उधर कोचिंग स्टाफ में भी बड़ा फेरबदल हो चुका है। अभिषेक नायर को हेड कोच बनाया गया है, जबकि टिम साउदी और शेन वॉटसन को क्रमश: बॉलिंग और बैटिंग कोच की जिम्मेदारी दी गई है। इससे साफ है कि KKR 2026 के लिए एक बिल्कुल नए प्लान के साथ उतरने वाला है।