IPL 2020: इयोन मोर्गन ने आरसीबी के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी,आंद्रे रसेल प्लेइंग XI से बाहर

Updated: Wed, Oct 21 2020 19:30 IST
Image Credit: BCCI

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयोन मोर्गन ने बुधवार को यहां के शेख जाएद स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के साथ जारी आईपीएल के 13वें सीजन के 39वें मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमों का यह 10वां मुकाबला है। विराट कोहली के नेतृत्व में खेल रही बैंगलोर की टीम नौ में से छह मैच जीतकर 12 अंकों के साथ आठ टीमों की तालिका में तीसरे स्थान पर है।

मुम्बई इंडियंस के भी 12 अंक हैं लेकिन वह बेहतर नेट रनरेट के कारण दूसरे स्थान पर है। दिल्ली कैपिटल्स 14 अंकों के साथ पहले स्थान पर है।

कोलकाता की बात करें तो इयोन मोर्गन की यह टीम नौ में से पांच मैच जीतकर 10 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। कोलकाता को अगर तीसरे स्थान पर पहुंचना है तो उसे रॉयल चैलेंजर्स को बड़े अंतर से हराना होगा।

दूसरी ओर, रॉयल चैलेंजर्स ने अगर काफी बड़े अंतर से कोलकाता को हरा दिया तो उसके टॉप पर पहुंचने के आसार हैं।

टीमें :

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर : एरॉन फिंच, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली (कप्तान), एबी डी विलियर्स (विकेटकीपर), गुरकीरत सिंह मान, वाशिंगटन सुंदर, क्रिस मॉरिस, मोहम्मद सिराज, इसुरु उदाना, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल।

कोलकाता नाइट राइडर्स: टॉम बेंटन, शुभमन गिल, नीतीश राणा, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, पैट कमिंस, प्रसिद्ध कृष्णा, लोकी फग्र्यूसन, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें