आइपीएल इतिहास में खेलने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने हॉग

Updated: Wed, Apr 29 2015 08:50 IST

नई दिल्ली, 29 अप्रैल (CRICKETNMORE) । कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ब्रैड हॉग आइपीएल इतिहास में खेलने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं। हॉग चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में 44 की उम्र में केकेआर टीम का हिस्सा बने और मैदान पर उतरे।


ये भी पढ़े⇒ ब्रावो के आगे पस्त हुई कोलकाता, चेन्नई 2 रन से जीती

यही नहीं, हॉग ने इस मैच में केकेआर की तरफ से सबसे अच्छी गेंदबाजी भी की। उन्होंने 4 ओवर में महज 18 रन लुटाते हुए एक विकेट भी लिया। उन्होंने रवींद्र जडेजा को बोल्ड किया।

इसके पहले यह रिकार्ड राजस्थान रॉयल्स के प्रवीण तांबे के नाम था। तांबे ने 43 साल की उम्र में आइपीएल खेलकर टूर्नामेंट का सबसे उम्रदराज खिलाड़ी होने का रिकॉर्ड बनाया था।

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें