सुनील नारायण को मिली आईपीएल में खेलने की अनुमति

Updated: Sun, Apr 05 2015 12:15 IST

नई दिल्ली, 05 अप्रैल (CRICKETNMORE) । वेस्टइंडीज के स्पिनर सुनील नारायण को आईपीएल में गत चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ खेलने की आज अनुमति मिल गई है। बीसीसीआई की समीक्षा समिति ने वेस्टइंडीज के इस गेंदबाज को आज क्लीन चिट दे दी।

समीक्षा समिति में एस वेंकटराघवन, जवागल श्रीनाथ और एवी जयप्रकाश शामिल थे। उन्होंने नारायण के गेंदबाजी एक्शन की जांच की। नारायण का दोबारा टेस्ट श्री रामचंद्र यूनिवर्सिटी में किया गया जहां श्रीनाथ की अध्यक्षता वाली समिति ने उसके कई टेस्ट किये।

गौरतलब है कि नारायण के गेंदबाजी एक्शन की शिकायत पिछले साल अक्तूबर में चैम्पियंस टी20 लीग में केकेआर के एक मैच के दौरान की गई थी।

बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, ''समिति ने कहा कि अपने गेंदबाजी एक्शन में सुधार करने वाले नारायण अब आईसीसी द्वारा मान्य सीमा के भीतर गेंदबाजी कर रहे हैं और उनका नाम संदिग्ध एक्शन वाले गेंदबाजों की सूची से हटा देना चाहिये।’’ नारायण अब बुधवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मैच में चयन के लिये उपलब्ध होंगे। बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने कहा, ''मुझे खुशी है कि नारायण आईपीएल 2015 में खेल सकेंगे चूंकि

बीसीसीआई की समिति ने उन्हें क्लीन चिट दे दी है।’’ केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने ट्विटर पर कहा, ''मैं सुनील नारायण के लिये खुश हूं। मैं बीसीसीआई अध्यक्ष और सचिव और समिति को धन्यवाद देता हूं।’'

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें