KKR के स्टार ने रचाई शादी,  Venkatesh Iyer ने श्रुति संग लिये 7 फेरे; आप भी देखिए खूबसूरत तस्वीरें

Updated: Sun, Jun 02 2024 15:10 IST
KKR Star Venkatesh Iyer ties the knot with Shruti Raghunathan

कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को चैंपियन का टाइटल जितवाने में अहम भूमिका निभाने वाले इंडियन स्टार ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) आईपीएल खत्म होने के बाद अब शादी के बंधन में बंध चुके हैं। जी हां, KKR के स्टार ने अपनी दोस्त श्रुति रघुनाथन (Shruti Raghunathan) संग 7 फेरे लेकर शादी कर ली है और अब सोशल मीडिया पर उनकी शांदी से जुड़ी खूबसूरत तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

आपको बता दें कि वेंकटेश अय्यर ने श्रुति रघुनाथन के साथ पिछले साल नवंबर के महीने में सगाई की थी। खबरों के अनुसार वेंकटेश और श्रुति की मुलाकात कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी जिसके बाद उनके बीच नजदीकियां बढ़ गई और वो भी एक दूसरे के अच्छे दोस्त बन गए। समय के साथ-साथ अच्छी दोस्ती प्यार में बदल गई और अब वेंकटेश और श्रुति ने सात फेरे लेकर शादी कर ली।  

ये भी जान लीजिए कि वेंकटेश अय्यर ने पारंपरिक अंदाज में शादी की है। उन्होंने आईपीएल के बाद शादी का प्लान किया था और संयोग से इस टूर्नामेंट में उनकी टीम ने खिताब भी जीत लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वेंकटेश की पत्नी श्रुति ने फैशन मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री की है।

गौरतलब है कि श्रुति वेंकटेश अय्यर की लाइफ में लेडी लक लेकर आईं हैं। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि सगाई के बाद वेंकटेश अय्यर ने आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खूब धमाल मचाया। आलम ये रहा है कि वेंटकेश ने केकेआर के लिए टूर्नामेंट में 13 पारियां खेली और 46 की औसत और 158 की स्ट्राइक रेट से 370 रन ठोक डाले।

Also Read: Live Score

इतना ही नहीं, टूर्नामेंट के फाइनल में वो सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 28 बॉल पर 52 रनों की तूफानी पारी खेलकर अपनी टीम की जीत के हीरोज़ में से एक रहे। ये भी जान लीजिए कि वेंकटेश इंडियन टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें