भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है जिसका आगाज अगले महीने 2 अगस्त से होगा। इस सीरीज के शुरू होने से पहले टीम इंडिया से जुड़ी कई बड़े खबरें सामने आई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज (IND vs SL ODI Series) में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम का हिस्सा नहीं होंगे और उनकी जगह कोई और टीम को लीड करता नज़र आएगा।
ODI सीरीज में कप्तान बनने की रेस में हैं ये दो खिलाड़ी
PTI की रिपोर्ट के अनुसार श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में केएल राहुल या शुभमन गिल टीम इंडिया के कप्तान हो सकते हैं। आपको बता दें कि इंडिया ने अपना आखिरी ओडीआई मैच पिछले साल दिसंबर के महीने में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था जिसमें टीम की कप्तानी केएल राहुल ने की थी।
वो अब तक वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम के कप्तान के तौर पर 12 मैच खेल चुके हैं जिसमें से उन्हें 8 मैचों में जीत हासिल हुई है। ये भी जान लीजिए कि राहुल ने भारत की एक टी20 मैच और दो टेस्ट मैच में भी कप्तानी की है। ऐसे में ये हो सकता है कि वो ही रोहित शर्मा की गैरमौजदूगी में टीम की कमान संभाले। बात करें अगर शुभमन गिल की तो उन्हें इंडिया का फ्यूचर कहा जाता है और हाल ही में उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया का नेतृत्व किया था। ये सीरीज इंडिया ने 4-1 से जीती।
टी20 फॉर्मेट में ये खिलाड़ी करेगा कप्तानी
भारतीय टीम वनडे सीरीज से पहले श्रीलंका के साथ 27 जुलाई से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। रोहित शर्मा टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं, ऐसे में अब टीम इंडिया के नए टी20 कप्तान हार्दिक पांड्या हो सकते हैं। आपको बता दें टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वो ही टीम इंडिया के उपकप्तान थे।
ये भी जान लीजिए कि ओडीआई सीरीज में हार्दिक पांड्या का खेलना मुश्किल है। रिपोर्ट्स के अनुसार वो बीसीसीआई से पहले ही इस मुद्दे पर बात कर चुके हैं।