अथिया शेट्टी और केएल राहुल के घर आयी बड़ी खुशखबरी, बनने वाले है माता-पिता

Updated: Fri, Nov 08 2024 19:44 IST
Image Source: Google

स्टार भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) और उनकी पत्नी अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) माता-पिता बनने वाले हैं। कपल ने इस बात की जानकारी शुक्रवार (8 नवंबर) को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए दी। 

केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर पुष्टि की कि वे 2025 में एक बच्चे का स्वागत करेंगे। दोनों ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "हमारी खूबसूरत ब्लेसिंग जल्द ही आने वाली है 2025 में।" इन दोनों की इस पोस्ट के बाद फैंस उन्हें लगातार बधाईया दे रहे है। 

आपको बता दे कि क्रिकेटर केएल राहुल जनवरी 2019 में एक कॉमन फ्रेंड के जरिये अभिनेत्री से पहली बार मिले थे। लगभग तीन साल के रिलेशनशिप के बाद 23 जनवरी 2023 को दोनों शादी के बंधन में बंध गए । शादी सुनील शेट्टी के खंडाला फार्महाउस में परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में हुई। इसके बाद से दोनों अक्सर साथ नजर आते हैं और साथ में खूब तस्वीरें भी पोस्ट करते रहते हैं।

राहुल फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में हैं। उन्हें ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दौरे के खेल के लिए भारत ए टीम में शामिल किया गया था। हालांकि वो अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे है। मेलबर्न में राहुल, दोनों पारियों में फेल रहे। पहली पारी में उन्होंने 4 और दूसरी पारी में 10 रन ही बनाये। 

दाएं हाथ के बल्लेबाज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जानें वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है। हालांकि उनका जिस तरह का फॉर्म चल रहा है उसे देखकर ऐसा लगता है कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलेगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से होने जा रही है। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारत का स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें