केएल राहुल ने रचा इतिहास, इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने
28 अगस्त, फ्लोरिडा (CRICKETNMORE)। पहले टी- 20 में वेस्टइंडीज ने भारक पर 1 रन से ऐतिहासिक जीत दर्ज की। भारत के तरफ से केएल राहुल ने टी- 20 में अपना पहला शतक जमाया और अंत तक 110 रन बनाकर नॉट आउट रहे। रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड
अपने इस शानदार पारी के दौरान राहुल ने कई रिकॉर्ड बनाए । पहले तो के एल राहुल ने अपना पहला शतक टी- 20 में छक्के जमाकर पूरा किया। ऐसा करते ही राहुल वनडे, टेस्ट और टी- 20 में अपना शतक छक्के से पूरा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। पाकिस्तान के सरफराज अहमद ने तोड़ा सचिन समेत धोनी का रिकॉर्ड
इसके अलवा के एल राहुल ने आज केवल 46 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। टी- 20 में सबस तेज शतक जमाने के मामले में राहुल दूसरे नंबर पर रहे। इसके अलावा क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सबसे तेज शतक जमाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। चैंपियन ड्वेन ब्रावो ये अनोखा कारनामा करने वाले वर्ल्ड के तीसरे क्रिकेटर बने
केएल राहुल तीनों फॉर्मेट में शतक जमाने वाले भारत के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले रोहित शर्मा, सुरेश रैना ने ऐसा कारनामा पहले कर दिखाया है। वैसे वर्ल्ड क्रिकेट में ऐसा करने वाले केएल राहुल 12वें खिलाड़ी बन गए हैं। एमएस धोनी ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले कप्तान बने