WATCH: सेमीफाइनल में दिखा केएल राहुल का 'धोनी अवतार', शानदार सलाह देकर जडेजा से लिया बड़ा विकेट

Updated: Tue, Mar 04 2025 18:59 IST
Image Source: Google

महेंद्र सिंह धोनी को क्रिकेट इतिहास में सबसे चतुर कप्तानों और विकेटकीपरों में गिना जाता है, खासकर जब बात गेंदबाजों को सही दिशा में गाइड करने की आती है। कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और रवींद्र जडेजा जैसे कई गेंदबाज धोनी की इस अनमोल सलाह से मैचों में बड़े विकेट निकाल चुके हैं। लेकिन अब ऐसा ही मैच सेंस केएल राहुल ने दिखाया, जिससे भारतीय टीम को सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक महत्वपूर्ण सफलता मिली।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने हैं। कंगारू टीम के लिए मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ तीसरे विकेट के लिए अच्छी साझेदारी कर रहे थे और धीरे-धीरे पारी को संभाल रहे थे। 23वें ओवर की शुरुआत में लाबुशेन ने रवींद्र जडेजा की गेंद पर शानदार स्वीप शॉट खेलकर चौका लगाया। इसके बाद विकेट के पीछे खड़े केएल राहुल ने तुरंत जडेजा को अहम सलाह दी—"एक और थोड़ा अंदर डाल सकता है"।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Star Sports India (@starsportsindia)

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Star Sports India (@starsportsindia)

राहुल की यह सलाह जडेजा के लिए गेम चेंजर साबित हुई। अगली ही गेंद पर जडेजा ने अच्छी लेंथ की गेंद फेंकी, जो हवा में थोड़ा अंदर आई। लाबुशेन इस गेंद को ऑनसाइड में खेलने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पूरी तरह चूक गए और गेंद सीधे पैड्स पर लगी। भारतीय खिलाड़ियों ने जोरदार अपील की, और अंपायर ने बिना देर किए अपनी उंगली उठा दी।

केएल राहुल की यह शानदार मैच-सेंस और क्रिकेटिंग ब्रेन देखकर फैंस को धोनी की याद आ गई। जिस तरह उन्होंने लाबुशेन की कमजोरी को भांपकर जडेजा को सही सलाह दी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें